कटनी नगर मे त्‍यौहार के मद्देनजर मिठाई दुकानों की जांच हेतु दल गठित

कटनी नगर


मे त्‍यौहार के मद्देनजर मिठाई दुकानों की जांच हेतु दल गठित


कटनी  - कलेक्‍टर आशीष तिवारी के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व के मद्देनजर कटनी शहर में मिष्‍ठान भंडार एवं खोवा की दुकानों की खाद्य सामग्री की जांच हेतु दल गठित किया है।


          गठित दल में तहसीलदार कटनी नगर आशीष अग्रवाल और खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 31 से वार्ड 45 में स्थित मिठाई दुकानों एवं खोवा दुकानों की जांच करेंगे। जबकि नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश साहू कटनी शहर के वार्ड क्रमांक 16 से 30 तक और नायब तहसीलदार बड़वारा ऋषि गौतम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश विश्‍वकर्मा कटनी शहर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 में स्थित दुकानों की जांच करेंगे और प्रत्‍येक दिन में की गई कार्यवाही से अवगत करायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post