आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष की शिकायत पत्र लेने से किया इंकार, कटनी महापौर को लेकर कर रहे थे शिकायत

 आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष की शिकायत पत्र लेने से किया इंकार, कटनी महापौर को लेकर कर रहे थे शिकायत 



💥देखे वीडियो 💥

कटनी : सोसल मिडिया मे एक वीडियो वयारल हो रहा है जिसमे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर द्वारा डीएसपी उमराव सिंह को महापौर से समन्धित के शिकायत पत्र दे रहे थे लेकिन कटनी पुलिस अधिकारी ने अधिवक्ता अनिल सिंह सेंगर की शिकायत लेने से साफ मना कर दिया है 


 वीडियो वायरल 

 शिकायत लेकर पहुंचे आवेदक अनिल सिंह सेंगर पर भड़क उठे

 आवेदक की शिकायत तक लेने से किया इंकार



 सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार शिकायत मे मुख्य बिंदु है


महापौर प्रीति सूरी ने वर्ष 2022 के चुनाव शपथपत्र में करोड़ों की ज़मीन छुपाई


 सेंट पॉल स्कूल के पास 4000 स्क्वायर फीट की शासकीय /नगर निगम भूमि पर कब्ज़ा


 अपने NGO को लग.10 करोड़ की ज़मीन आवंटित कराने के लिए पद का दुरुपयोग


 शपथपत्र में इस संपत्ति का उल्लेख तक नहीं किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post