*"त्योहारों से पहले कटनी पुलिस की सख्ती – फरार वारंटी और अपराधियों की धरपकड़"*

 *"त्योहारों से पहले कटनी पुलिस की सख्ती – फरार वारंटी और अपराधियों की धरपकड़"*



कटनी: *जिले में अपराधियों की नकेल कसते हुए कटनी पुलिस ने दिनांक 01 एवं 02 सितंबर की दरम्यानी रात एक विशेष कांबिंग गस्त अभियान के दौरान 29 स्थाई वारंटी, 151 गिरफ्तार वारंटी, 12 जुंआ-सट्टा के आरोपी, 08 अन्य अपराधी,  अवैध शराब विक्रेय के 17 आरोपी गिरफ्तार*


*185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 13 चालकों पर कार्रवाई*


*75 से अधिक गुंडा, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधी, जेल रिहाई को किया गया चेक*


पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में आगामी पर्वो के दृष्टिगत रात्रिकालीन कांबिंग गस्त के दौरान सीएसपी कटनी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी, एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री धीरेन्द्र धार्वे, डीएसपी मुख्यालय श्री उमराव सिंह एवं अनुविभाग के 15 थानों के थाना प्रभारियों ने 190 से अधिक पुलिस बल के साथ स्वंय क्षेत्र में जाकर कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्रो में फरार एवं छुपे हुये अपराधियों की धरपकड़ की।


विशेष कांबिंग गस्त के दौरान अलग-अलग थानों में लूट, चोरी, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी महिला संबंधी एवं अन्य अपराधों से जुड़े गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को रातभर दबिश देकर पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी थानों के आपराधिक प्रकरणों में वांछित थे, जिनकी गिरफ्तारी से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण होगा। अभियान के दौरान पुलिस टीमों व्दारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के 75 से अधिक निगरानी बदमाशों एवं लिस्टेड गुण्डों की चेकिंग कर संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्हें सख्त चेतावनियाँ दी गई।


 *गश्त के दौरान की गई कार्रवाई :*


 *गिरफ्तारी वारंटी* - काम्बिग गस्त के दौरान विभिन्न न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के 151 वारंटी गिरफ्तार किए गए।


 *स्थाई वारंटी* - कटनी पुलिस द्वारा काम्बिग गस्त अभियान में न्यायालय द्वारा  विभिन्न प्रकरणों के जारी कुल 29 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए।


 *गुंडा चेकिंग* -पुलिस द्वारा अपराधियों के घर जाकर कुल 38 गुंडा चेक किए गए।


 *निगरानी बदमाश* - कटनी पुलिस द्वारा अचानक दबिश देकर निगरानी बदमाशों के घर जाकर 37 निगरानी बदमाश चेक किए गए


  *अवैध शराब परिवहन* एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कम्बिंग गस्त के दौरान कुल 17 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए गए।


 *संमंस जमानती वारंट* कटनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 47 जमानती वारंट एवं व 30 संमंस गस्त के दौरान तामील किए गए।


  *मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हुई कार्यवाही* - कटनी पुलिस द्वारा रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कटनी पुलिस द्वारा 13 व्यक्तियो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत सख्त कार्यवाही की गई। 


 *धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 08 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।


  *धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 41 प्रकरणों 46 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।


 *धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 07 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।


*कटनी पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के सघन अभियान लगातार चलाए जाएंगे, जिससे गुण्डा, बदमाश, माफिया और असामाजिक तत्व जिले की शांति व्यवस्था में विघ्न न डाल सकें।*

Post a Comment

Previous Post Next Post