जिला अस्पताल में मरीजों के साथ भेदभाव, गंदगी भरे कमरे में रखे जा रहे टीबी मरीज

 जिला अस्पताल में मरीजों के साथ भेदभाव, गंदगी भरे कमरे में रखे जा रहे टीबी मरीज



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :जिला अस्पताल कटनी से अव्यवस्था और लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारियों पर मरीजों के साथ भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगे हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती मरीजों को गंदगी से भरे कमरों में रखा जा रहा है। मरीजों का कहना है कि साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जाता, कमरे बदबूदार रहते हैं और बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। ऐसे हालात में मरीजों को इलाज की बजाय और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा अन्य वार्डों की तुलना में टीबी वार्ड की उपेक्षा की जाती है। मरीजों को साफ कमरे और उचित वातावरण न मिलने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है।


स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि टीबी मरीजों के लिए स्वच्छ वातावरण और बेहतर देखभाल बेहद जरूरी है, क्योंकि यह संक्रामक बीमारी है। गंदगी और अव्यवस्था मरीजों की हालत को और बिगाड़ सकती है।


इस मामले को लेकर शहरवासियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को समान और बेहतर सुविधा मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post