त्यौहारों के समय चाकू लेकर घूम रहे आरोपी को स्लीमनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कटनी। थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने त्यौहारों के दौरान सतर्कता बरतते हुए एक युवक को चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रामकुटी मंदिर तहसील के पास एक युवक चाकू लेकर लोगों से विवाद कर रहा है और डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी की। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता से उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नाना पाटकर पिता कमलेश पारदी (उम्र 19 वर्ष), निवासी हरदुआ मदान टेकरी थाना कुठला जिला कटनी बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास कमर में पीछे की ओर से एक लोहे का चाकू बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने समक्ष गवाहों के कब्जे में लिया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 546/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे जिला जेल कटनी निरुद्ध कर दिया गया।

Post a Comment