तेज रफ़्तार हाईवा वाहन का ब्रेक फेल, विद्युत पोल से जा टकराया

 तेज रफ़्तार हाईवा वाहन का ब्रेक फेल, विद्युत पोल से जा टकराया




रिपोर्टर-हेमंत सिंह


कटनी (अमीरगंज)। क्षेत्र में आज एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब तेज रफ़्तार से आ रहा एक हाईवा वाहन अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और विद्युत पोल से जा टकराया। घटना अमीरगंज तालाब के पास की है, जहाँ यह हादसा सुबह के समय हुआ।


स्थानीय नागरिकों के अनुसार, हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर लहराता हुआ खैर माता मंदिर की ओर आ रहा था। वाहन की गति काफी तेज थी और चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पा रहा था। जब यह स्पष्ट हो गया कि वाहन के ब्रेक फेल हो चुके हैं, तब चालक ने बड़ी सूझ-बूझ दिखाते हुए राह चलते लोगों की सुरक्षा के लिए हाईवा को सीधे एक विद्युत पोल से टकरा दिया।


हादसे में हाईवा वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि किसी भी राहगीर को कोई चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक की सूझ-बूझ से एक बड़ी जनहानि होने से टल गई।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रही, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने और नियमित वाहन जांच के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post