कटनी :सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार थाना कोतवाली से चंद कदमो की दुरी पर नगर के साधू राम स्कूल के बाहर से एक मोटर साईकिल चोरी हो गई है सूत्रों की माने तो चोरी की पूरी घटना सी सी टी वी कैमरे मे कैद हुई लेकिन अभी तक कोतवाली पुलिस की पकड़ से चोर कोसो दूर है लोगो द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी प्रभाँसू तिवारी पिता राज मणि तिवारी साधू राम स्कूल के पद पर लिपिक के पद पर कार्यरत है हर रोज की तरह ही वह अपनी मोटर साईकिल स्कूल के बाहर खड़ी कर देते थे चोरी की वारदात के दिन भी मोटर साईकिल एम पी 21एम एम 1364 ख़डी की थी लेकिन ज़ब वापस आएं तो मोटर सइकिल वहा नहीं थी उक्त घटना चोरी की लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा थाना कोतवाली मेजाकर की गई है पुरे मामले मे पुलिस जांच कर रही है
कटनी नगर के साधू राम स्कूल के बाहर से मोटर साईकिल चोरी, कटनी मे जारी चोरो का तांडव
सम्पादक
0

Post a Comment