*दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक*

 


*दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक*



कटनी जिले में आगामी दुर्गा पूजा उत्सव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।


बैठक में जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ही विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों ने भाग लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की।


*बैठक में दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश :*


* दुर्गा पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

* सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

* पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

* किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गीत/संगीत न बजाए जाएं।

* अफवाहों पर ध्यान न दें एवं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

* पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के लिए पहचान पत्र जारी किए जाएं।

* उत्सव की अवधि तक पुलिस एवं प्रशासन से बेहतर समन्वय बनाए रखा जाए।


*सुव्यवस्थित व्यवस्था पर जोर :*


बैठक में उपस्थित पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन का ध्यान आवागमन व्यवस्था, बिजली-पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई तथा खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की ओर आकृष्ट कराया।


 *प्रशासन एवं पुलिस की अपील :*


कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि—


* दुर्गा पूजा सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाए।

* सभी समितियां प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।

* शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।


अंत में, सभी उपस्थित जनों से आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भावना के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गई।


---

Post a Comment

Previous Post Next Post