लघु वेतन कर्मचारी संघ ने नवागत कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर का किया स्वागत, सौंपा मांगपत्र

 लघु वेतन कर्मचारी संघ ने नवागत कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर का किया स्वागत, सौंपा मांगपत्र



कटनी, 26 सितम्बर 2025:

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, जिला कटनी के पदाधिकारियों ने आज नवागत जिला कलेक्टर श्री आशीष तिवारी एवं अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और फूलमालाओं से दोनों अधिकारियों का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया।


संघ के जिलाध्यक्ष श्री पूर्णेश उइके द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भेंट के दौरान कर्मचारी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और एक मांगपत्र भी सौंपा गया। इस प्रतिनिधि मंडल में उप प्रांताध्यक्ष अजय गौतम, जिला सचिव सौरभ सिंह, जिला महामंत्री मनोज श्रीवास, नीलेश पौराणिक, कमलेश पांडे, शत्रुघन यादव, अजीमुद्दीन शाह, हरीश बैन, भागीरथ तिवारी, धर्मेंद्र राज, राकेश जसूजा, बालकदास, नरेश राठौर, सुशील यादव एवं बलराम सिंह शामिल रहे।


मांगपत्र में प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदु उठाए गए:


नियमित भृत्य से झाड़ू-पोंछा जैसे कार्य न लिए जाएं।


स्थाई एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को शासन नियमों के अनुसार अवकाश का लाभ दिया जाए।


अंशकालीन कर्मचारियों को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाए।


आउटसोर्स कर्मचारियों को हर माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।


रसोईया बहनों को समय पर मानदेय का भुगतान किया जाए।



जिला कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया।


यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिससे कर्मचारियों में एक सकारात्मक संदेश गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post