*दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक का कटनी जिले का भ्रमण*

 *दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक का कटनी जिले का भ्रमण*



आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण एवं सकुशल आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) ने आज कटनी जिले का भ्रमण किया।


इस दौरान उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की तथा पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


 *पैदल भ्रमण* - आई. जी. महोदय ने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से सुभाष चौक तक पैदल भ्रमण किया। उन्होंने रास्ते में सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।


 *विसर्जन स्थल निरीक्षण*

इसके पश्चात उन्होंने माँ दुर्गा विसर्जन स्थल गाटर घाट का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने सुरक्षा इंतज़ाम, प्रकाश व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


 *थाना निरीक्षण* - आई. जी. श्री वर्मा द्वारा थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना, सीसीटीवी कक्ष, हवालात एवं थाने की समग्र व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।


आई. जी. महोदय ने थाना प्रभारी सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने, थाना परिसर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखने तथा जनता से संवेदनशील एवं जिम्मेदार व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों को हर समय सतर्क रहते हुए क्षेत्र में प्रभावी गश्त और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि कानून-व्यवस्था मजबूत रहे और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे।


 आई. जी. श्री वर्मा ने स्पष्ट किया कि आगामी त्योहारों में शांति, सौहार्द एवं सुरक्षा बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस बल को संवेदनशीलता एवं सतर्कता के साथ लगातार गश्त, निगरानी और नियंत्रण व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।


 *उपस्थिति* - इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post