*💥कटनी पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचे माधव नगर शुभ सिटी निवासी, अवैध भवन निर्माण को लेकर की शिकायत वही वैध सोसाइटी के पास गंदा पानी बहाने को लेकर सौपा शिकायत पत्र💥*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: शुभ सिटी कॉलोनी, रविनन्द्र नाथ टैगोर वार्ड नं.45. माधव नगर कटनी (म.प्र.) के निवासी है, हमारी कॉलोनी के एन व एम लाईन के अन्दर बिलडर विनित तिवारी द्वारा हमारी कॉलोनी से लगी, अपनी कॉलोनी बना रहा है वो अपनी कॉलोनी के गंदे पानी का निकास हमारी शुभ सिटी कॉलोनी में छोड़ रहा है जिससे हमारी कॉलोनी के निवासीयों में गंभीर बिमारीयां फैल रही है, जहां से अनावेदक ने गंदे पानी का निकास दिया है वहां पर पहले दिवार उठी हुई थी जिसे अनावेदक बिलडर विनित तिवारी के द्वारा तोड़कर अपनी कॉलोनी के गंदे पानी के निकास का पाईप डाला हुआ है। हम शुभ सिटी निवासी वहां पर दिवार वापस खड़ी करना चाहते है तो अनावेदक बिलडर विनित तिवारी द्वारा द्वारा झगड़े का संकेत दिया जा रहा है जिसके डर से हम वहां पर दिवार खड़ी नही कर पा रहे है। जिस कारण हम अपनी कॉलोनी में आने वाले गंदे पानी के निकास को नही रोक पा रहे है।
अतः आप श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि आप मामले की जाँच कर हम शुभ सिटी निवासीयों को न्याय दिलाने की कृपा करें।
दिनांक 16.09.2025

Post a Comment