किसकी मिली भगत से खुले आम छलक रहे जाम, कोतवाली पुलिस कर रही इन्हे अनदेखा
कटनी : थाना कोतवाली अंतर्गत सुभाष चौक शासकीय शराब दुकान मे खुले आम शराब के जाम छलकाये जा रहे जानकारों की माने तो खुले मे शराब पीना अपराध की श्रेणी मे आता है व पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज किये जाते है लेकिन थाना कोतवाली मे आने वाली शराब दुकान को मानो उक्त पुलिस बल से अभय दान मिला हो जहाँ खुले आम शराब का सेवन किया जाता है वही सुभाष चौक मे ही किसी न किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी होती है लेकिन यहां की पुलिस बल द्वारा खुले मे शराब पीने वाले शराबीयो को खुली छुट्ट दी रखी गई है? किसी प्प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसे अपराध दिन ब दिन बढ़ रहे है और शराब ठेकेदार को किसी प्रकार का ठेके मे कोई नुकसान न हो सके? नवागत सी एस पी व नवागत एस पी से कटनी नगर की जनता ने बहुत सी उम्मीद लगाई थी की इस ओर अब कठोर कदम उठाते हुए उच्च अधिकारी कार्यवाही कर इसे बंद करा इसमें लगाम लगाई जावेगी लेकिन हालत पहले के जैसे ही जस के तस है

Post a Comment