03 माह से फरार दुष्कर्म के आरोपी मोहित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
कटनी। थाना बड़वारा पुलिस ने 03 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादिया ने दिनांक 04 जुलाई 2025 को थाना बड़वारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मोहित यादव पिता नन्हे यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रोहनिया थाना बड़वारा ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 69, 351(2) भारतीय न्याय संहिता तथा 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया था।
घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी। थाना प्रभारी उनि के.के. पटेल के कुशल मार्गदर्शन में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विशेष भूमिका : आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उनि के.के. पटेल, उनि प्रदीप जाटव, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र कुमार, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत एवं आरक्षक रविकुमार कोरी की विशेष भूमिका रही।
---

Post a Comment