कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन चौराहे के बाहर खड़ी बाइक चोरी
दूसरी मोटर साईकिल कटनी रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 05 के आरपीएफ के थाने के सामने से हुई चोरी
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस –पीड़ित ने अपनी शिकायत मे बताया की तिलक कॉलेज इन्द्रा आवास कॉलोनी निवासी एक ऑटो चालक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर उठा ले गए। पीड़ित ने बताया कि उनके पास पत्नी नेहा शर्मा के नाम पर पंजीकृत हीरो एचएफ डीलक्स (MP21ZE6036) मोटरसाइकिल है, जिसे वे स्वयं चलाते हैं।
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 7:30 बजे वह अपनी बाइक लेकर कटनी आए थे और रेलवे स्टेशन जंक्शन के पास रवि चाय वाले के सामने वाहन खड़ा कर अंदर मेहमानों को छोड़ने गए थे। करीब 8 बजे लौटने पर बाइक गायब मिली। आस-पास तलाश करने और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी बाइक नहीं मिली।
पीड़ित ने बताया कि बाइक की कीमत लगभग ₹60,000 है। उन्होंने घटना की जानकारी रवि चाय वाले और बबलू भाईजान को दी और आज थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही बाइक चोरी का मामला सामने आया है
जिसमे पीड़ित ने बताया की मै राहुल बाग निमिया मोहल्ला जिला कटनी का रहने वाला हूँ । मेन रेल्वे स्टेशन कटनी मे कुली का काम करता हूँ । कल दिनांक 28/10/25 को समय शाम करीबन 05 बजे मै अपनी मोटर साईकिल (बाइक) क्र. MP21MN-7618 से अपने काम पर मेन रेल्वे स्टेशन कुली का काम करने के लिये गया था और अपनी मोटर साईकिल रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 05 के बाहर पुराने आरपीएफ के थाने के सामने रोड के किनारे खडी करके अपने काम मे रेल्वे स्टेशन के अंदर चला गया था जब वापस रात्रि 08.40 बजे बाहर आया तो देखा कि जिस स्थान पर अपनी बाइक खडी किया था वहां पर नही थी तब मै अपनी मो. सा. की पता तलास आसपास करता रहा जो नही मिली मेरी बाइक पुरानी इस्तेमाली थी मेरी मो.सा. की बर्तमान कीमत करीब 8000 रूपये की होगी मुझे लगता है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी मो. सा. चोरी कर ले गया होगा मै अपनी बाइक की की पता तलास आज दिनांक तक करता रहा न मिलने पर थाना मे शिकायत दर्ज की है

Post a Comment