ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो व्यक्तियों से 2 किलो अवैध गांजा व मोटरसाइकिल जप्त

 ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई


दो व्यक्तियों से 2 किलो अवैध गांजा व मोटरसाइकिल जप्त



कटनी। थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों के कब्जे से 2 किलो अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा के नेतृत्व में की गई।


घटना का विवरण

दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को ग्राम कटरा बेलकुंड नदी घाट के ऊपर रोड के पास पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम

(1) ध्रुप सिंह पिता देव सिंह गोंड, उम्र 35 वर्ष

(2) मुकेश पिता वीरेन्द्र सिंह गोंड, उम्र 30 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम कटरा बताया।


संतोषजनक उत्तर न देने पर पुलिस ने दोनों के पास रखी प्लास्टिक की पॉलिथीन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसमें से कुल 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 20 MS 8133) को भी पुलिस ने जब्त किया है।


दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 419/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post