तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, दोनों घायल
कटनी। थाना माधवनगर अंतर्गत झिंझरी चौकी क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल धनीराम चक्रवर्ती पिता स्व. बुद्धूलाल चक्रवर्ती (उम्र 51 वर्ष), निवासी टंकी मोहल्ला निवार, अपनी पत्नी राधा बाई चक्रवर्ती के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक MP 21 MD 3541 से झिंझरी जा रहे थे। जब वे वैष्णो ढाबा के सामने, ग्राम देवरीटोला पहुंचे, तभी एक ट्रक क्रमांक UP 70 QT 6620 तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए सामने से आया और उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से धनीराम और उनकी पत्नी राधा बाई दोनों सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। धनीराम के बाएं कंधे, कमरे के बाएं हिस्से, दाहिने पैर, सिर और कान में चोटें आई हैं, वहीं उनकी पत्नी को माथे, कमरे और दोनों हाथों में चोटें लगीं।
घटना को मौके पर मौजूद धनीराम के भतीजे अनिकेत चक्रवर्ती और राहगीरों ने देखा। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल चौकी से तहरीर प्राप्त होने पर प्रधान आरक्षक, चौकी झिंझरी, थाना माधवनगर मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की।
इस संबंध में देहाती नालसी अप.क्र. 0/25 धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Post a Comment