💥 बाकल थाने की घटना मे आया नया मोड़ 💥
कटनी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकल थाना क्षेत्र में रात एक विवादास्पद घटना ने सबको चौंका दिया।
करणी सेना के संभाग अध्यक्ष ने कटनी एस.पी. से मुलाकात कर उन्होंने बताया कि करणी सेना से जुड़े लोगों के साथ थाने मे बर्बरता और मारपीट की गई, तथा बाद में उन्हें सुबह छोड़ दिया गया। व अध्यक्ष के द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है
इस पूरी घटना की सच्चाई का खुलासा तो उच्च स्तरीय पुलिस जांच के उपरांत ही हो पाएगा।
(देखें वीडियो...)

Post a Comment