कलेक्टर आशीष तिवारी के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से रहें सावधान
कटनी - सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर कलेक्टर आशीष तिवारी के नाम से एक फर्जी अकाउंट सक्रिय है। इस पर कलेक्टर आशीष तिवारी की प्रोफाइल फोटो लगाई गई है। जो अवैध और गैर-कानूनी है।
कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी के इस फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के माध्यम से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर श्री तिवारी ने रविवार को ही पुलिस को सूचना दे दी है।
कलेक्टर आशीष तिवारी ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से जनता को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि मेरे नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी ने वियतनाम के फोन नंबर +84899456817 द्वारा व्हाट्सएप बिजनेस का फर्जी अकाउंट बनाया है और इसके माध्यम से ठगी की भी कोशिश की जा सकती है।
आम जनता को धोखाधड़ी से बचाने के लिए कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस फर्जी अकाउंट से सावधान रहें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन में शामिल न हों।
*फर्जी आईडी बनाना एक गंभीर अपराध*
फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाना एक गंभीर अपराध है और इसका दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है। आईटी एक्ट 2000 की धारा 66(C) के तहत इस अपराध में दोषी पाए जाने पर आरोपी को जेल की सजा हो सकती है।

Post a Comment