थाना कोतवाली से कुछ दूरी पर सराफा बाजार में चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

 थाना कोतवाली से कुछ दूरी पर सराफा बाजार में चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार में देर रात हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात राधे ज्वेलर्स नामक दुकान का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राधे ज्वेलर्स के संचालक राधेश्याम सोनी रोजाना की तरह शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात के समय अज्ञात चोरों ने पहले आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, ताकि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बाद चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर करीब डेढ़ किलो चांदी सहित अन्य कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।


बताया जाता है कि चोरों ने दुकान की तिजोरी भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। सुबह जब संचालक दुकान पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता चला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।


स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि थाने से कुछ ही दूरी पर इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और आसपास के संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post