💥फिजूल खर्ची पर सवाल खड़े💥
कटनी। रिठी जनपद की खरखरी ग्राम पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में है। यहाँ पर पंचायत सचिव राजेंद्र तिवारी और सरपंच मंगो बाई के कार्यकाल में जारी हुआ एक बिल चौंकाने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, ग्राम पंचायत में दिनांक 16/09/25 को बिल आईडी 16437233 और बिल नंबर 15085 जारी किया गया, जिसके तहत "गुप्ता एग्रो" के नाम पर 2500 रुपये पम्प निकलवाने और पम्प डलवाने का भुगतान किया गया।
इसी के साथ पंचायत में पारदर्शिता को लेकर और भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी मिली है कि महिला सरपंच के पुत्र के नाम से भी भुगतान किया गया। नन्द किशोर यादव पिता पन्ना लाल यादव को 7200 रुपये का भुगतान ग्राम के आंतरिक मार्गों की सफाई और मरम्मत कार्य के नाम पर किया गया। भुगतान FOT के माध्यम से किया गया है।
ग्रामवासियों का कहना है कि पंचायत में कार्यों की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और बिल बनाकर फिजूल खर्ची की जा रही है। यदि जांच की जाए तो कई और गड़बड़ियाँ सामने आ सकती हैं।

Post a Comment