नो एंट्री समय में भी भारी वाहनों की आवाजाही, झींझरी जेल पॉइंट पर ट्रैफिक की दरियादिली
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार
शहर के झींझरी जेल के समीप स्थित गेतरा रोड से जबलपुर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की दरियादिली और लापरवाही खुलेआम देखी जा रही है। नो एंट्री के निर्धारित समय में भी भारी वाहनों को इस मार्ग से बेरोकटोक आवागमन की अनुमति दी जा रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी व्याप्त है।
रोज़ाना शाम के व्यस्त समय में जब शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है, उस दौरान भी ट्रक और बड़े वाहनों को जेल के बाजू से होकर जबलपुर रोड की ओर जाने दिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद होने के बावजूद इस अनियमितता पर कोई कार्रवाई नहीं करते।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जबलपुर रोड से आने वाले भारी वाहन भी नो एंट्री समय की परवाह किए बिना जेल के पास से गेतरा रोड की ओर मुड़ जाते हैं। इससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि झींझरी जेल क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और नो एंट्री नियमों के सख्त पालन के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए ताकि आगे से इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

Post a Comment