*शिकारी बने शिकार — लड़कियों के जरिये फँसाकर रकम ऐंठने वाला गिरोह गिरफ्तार*
दिनांक: 30 अक्टूबर 2025
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:समाज को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कुठला पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
महिलाओं के माध्यम से पुरुषों को जाल में फँसाकर धन ऐंठने वाले गिरोह के 10 सदस्य (6 पुरुष व 4 महिलाएं) को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। गिरोह से ₹93,000 की रकम व 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
---
*घटना का विवरण* :
आवेदक प्रियेश अग्रवाल (35 वर्ष) निवासी बरही ने थाना कुठला में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी परिचित महिला नेहा सिहोते और उसकी सहयोगियों ने मिलने के बहाने लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कमरे में बुलाया।
वहां पहुँचने पर आरोपी युवकों ने उसे धमकाकर उसके मोबाइल से ₹90,000 एक महिला के खाते में ट्रांसफर कराए, साथ ही ₹3,000 नकद और मोबाइल भी लूट लिया।
शिकायत पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
---
*गिरफ्तार आरोपी:*
1. साहिल सेन (21)
2. हरान खान (20)
3. शिवम कुशवाहा (20)
4. छोटू उर्फ अनिकेत यादव (20)
5. समीर मलिक (26)
6. समीर खान (20)
7. नेहा सिहोते (38)
8. गीतांजलि श्रीवास्तव (25)
9. पूजा चौधरी (27)
10. भूमि गर्ग (18½)
सभी आरोपी कटनी जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं।
---
आपराधिक रिकॉर्ड:
हरान खान – 3 प्रकरण पंजीबद्ध
मोनू उर्फ साहिल सेन – 1 प्रकरण
समीर खान – 2 प्रकरण
---
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सौरभ सोनी, विनोद सिंह, एएसआई श्याम नारायण सिंह, तीरथ तेकाम सहित पुलिस स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।
वरिष्ठ अधिकारियों — अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया — के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई ने पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
---

Post a Comment