कटनी : रंगनाथ थाना क्षेत्र में फैक्ट्री से वाहन चोरी, अज्ञात चोरों ने उड़ाया ‘छोटा हाथी’ लोडर

 कटनी : रंगनाथ थाना क्षेत्र में फैक्ट्री से वाहन चोरी, अज्ञात चोरों ने उड़ाया ‘छोटा हाथी’ लोडर



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष चौधरी –रंगनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाण्डेय कोल्ड स्टोरेज बरगवां में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। वैकंट वार्ड खिरहनी फाटक निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह फल की क्रय-विक्रय का काम करता है तथा बरगवां स्थित पाण्डेय कोल्ड स्टोरेज में फल स्टोर करता है।


दिनांक 21 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11:30 बजे उसने अपना टाटा कंपनी का छोटा हाथी लोडर (वाहन क्रमांक MP21 L 1475) फैक्ट्री के अंदर खड़ा कर मुख्य गेट में ताला लगवाकर घर चला गया था। अगली सुबह जब वह करीब 6 बजे फैक्ट्री पहुँचा, तो देखा कि मेन गेट का कुंदा टूटा हुआ था और गेट के पास आरी ब्लेड एवं हथौड़ी पड़ी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो वाहन गायब था।


पीड़ित ने आशंका जताई है कि रात में किसी अज्ञात चोर ने गेट का ताला काटकर फैक्ट्री में प्रवेश किया और वाहन चोरी कर ले गया। चोरी गए लोडर की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई गई है।


पीड़ित द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उसने रंगनाथ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post