जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनीं 106 आवेदकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश नगर निगम पर अधिक कर वसूली का आरोप — 1080 वर्गफीट जमीन पर 1345 वर्गफीट का टैक्स

 जनसुनवाई में कलेक्टर  ने सुनीं 106 आवेदकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश




नगर निगम पर अधिक कर वसूली का आरोप — 1080 वर्गफीट जमीन पर 1345 वर्गफीट का टैक्स






 कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी :   कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने 106 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।


इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्‍टर श्री नीलांबर मिश्रा, संयुक्‍त कलेक्‍टर जितेन्‍द्र पटेल, एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उइके और ज्योति लिल्हारे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें।


*नगर निगम ले रहा ज्‍यादा टैक्‍स*


जनसुनवाई के दौरान कुलवीर सिंह ने आवेदन देते हुये बताया कि गुरूनानक वार्ड सब्‍जी मंडी कटनी भवन क्रमांक 388 (प्‍लाट नंबर 7) सरदार संतोख सिंह दीवान के नाम पर स्थित है। जोकि 1080 वर्गफीट मेन रोड पर है। परंतु नगर निगम द्वारा 1345 वर्गफीट का टैक्‍स लिया जा रहा है। इसकी पूर्व में शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की गई। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने नगर निगम आयुक्‍त सुश्री तपस्‍या परिहार को मौके की दोबारा जांच कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।


*संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि दिलायें*


जनसुनवाई के दौरान ग्राम घुनसुर तहसील विजयराघवगढ़ निवासी अनीता कोल ने आवेदन देते हुये कहा कि मेरे पति सुखीलाल कोल की मृत्‍यु इसी वर्ष 4 मार्च को हो गई थी। मैं मजदूरी के द्वारा अपना जीवनयापन करती हूँ। मुझे संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि दिलाई जाये। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने श्रम विभाग को पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए।


*साइकिल दिलायें*


जनसुनवाई के दौरान ग्राम सिहुड़ी निवासी श्‍याम लाल चौधरी ने कहा कि मेरी बेटी शिवानी सीएमराईज हाईस्‍कूल स्‍लीमनाबाद में कक्षा 10 में पढ़ती है। परंतु उसे अभी तक साईकिल प्रदाय नहीं किया गया है। इस वजह से उसे घर से 3 किलोमीटर पैदल चलकर स्‍कूल जाना पड़ता है। इसलिए बच्‍ची को साईकिल दिलाई जाये। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को पात्रतानुसार साईकिल दिलाने के निर्देश दिए।


*मुआवजा दिलायें*


ग्राम कन्‍हवारा निवासी रमेश पटेल ने बताया कि प.ह.न. 10 खसरा नंबर 2618/, 2618/2 रकबा 2.15-2.15 हेक्‍टेयर की भूमि पर वन पशुओं द्वारा फसल का नुकसान किया गया है। फसल नुकसान की जांच कराकर उचित मुआवजा की राशि दिलाई जाय। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने नायब तहसीलदार कन्‍हवारा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post