भतीजी की लगुन के लिए बैंक से लाई थी जेवर–रास्ते में हो गई चोरी बैंक से निकाले सोने-चाँदी के जेवर और 30 हजार रुपये गायब

 भतीजी की लगुन के लिए बैंक से लाई थी जेवर–रास्ते में हो गई चोरी


बैंक से निकाले सोने-चाँदी के जेवर और 30 हजार रुपये गायब



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कोतवाली थाना अंतर्गत शिकायत कर्ता ने बताया की मै कटनी के शिव नगर की निवासी हूँ   घरु काम करती हूँ मेरे पति का स्वर्गवास हो चुका है। मै अपने सोने चाँदी के जेवरात सेन्ट्रल बैक हरदुआ शाखा पन्ना तिराहे के पास लाकर मे रखती हूँ आज दिनांक 13.11.2025 को मेरे भतीजी की लगुन थी लगुन मे जाने के लिये मैने कल दिनांक 12.11.2025 को सेन्ट्रल बैक शाखा हरदुआ पन्ना तिराहे पास से अपने लाकर मे रखे सोने जांदी के जेवरात लेने गई थी । लाँकर से अपने सोने चाँदी के जेवरात 04 नग सोने की चूड़ी, 01 नग सोने का हार, 01 नग सोने की बेदी, 01 जोड़ सोने का झाला, 01 नग चाँदी का कमरबंद, 01 जोड़ जाँदी की पायल व खाते से नगदी 30 हजार रुपये निकाले थे फिर बैंक से बाहर आकर अपने घर जाने के लिये बैक के पास से सवारी वाली आटो क्रमांक MP21R1526 मे बैठ गई थी तथा अपना पर्श सामने रख ली थी आटो मे पहले से 03 लड़कियाँ बैठी थी उनमे से 02 लड़की पन्ना तिराहे पर उतर गई थी । फिर इण्डिया होटल के पास 02 महिलाये उसी आटो मे बैठी एक सफेद रंग की एप्रोन पहनी थी तथा दूसरी ने सूट पहनी थी व एक बच्चा भी ली थी मै इण्डिया होटल के पास अपना पर्श बगल मे दाहिने तरफ रख ली थी जिस तरफ एप्रोन पहनी हुई महिला बैठी हुई थी फिर मै उसी आटो मे बैठकर रविदास तिराहा कैलवारा मोड़ तक आई आटो से उतरकर अपने छोटे वाले पर्स से आटो वाले को किराया देकर पैदल- पैदल अपने घर चली गई घऱ पहुँचकर अपना पर्श देखी तो पर्श मे रखे सोने चाँदी के जेवरात व नगदी 30 हजार रुपये मेरे पर्श पर नही थे । मुझे शंका है कि इण्डिया होटल के पास से जो महिलाये आटो मै बैठी थी उन्ही ने मेरे पर्श से सोने चाँदी के जेवरात व नगदी 30 हजार रुपये चुरा ली है । अभी मेरे पास मेरे सोने चाँदी के जेवरात के बिल नही है जिस कारण सोने चाँदी के जेवरात का बजन व कीमत मुझे मालूम नही है मै बिल देखकर वास्तविक बजन व कीमती बाद मे बता दूंगी व बिल लाकर पेश कर दूगी मै अपने सोने चाँदी के जेवरात देखकर पहचान लूंगी उक्त मामले पुलिस के द्वारा   बी एन एस 303(2)के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है दर्ज प्रकरण अनुसार 85,000 रूपये की कुल चोरी बताई जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post