“ मुस्कान विशेष अभियान”
बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द
कटनी: थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया एंव उनकी टीम व्दारा आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग गुमशुदा लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
दिनाँक 02/05/25 को फरियादिया श्रीमती रतना बाई बर्मन पति बारेलाल बर्मन निवासी दर्शन नगर बहोरीबंद द्वारा थाना बहोरीबंद आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र,17साल 11 माह की घर से बिना बताऐ कही चली गई है कि रिपोर्ट पर थाना बहोरीबंद में अपराध क्रमांक 219/25 धारा 137(2) बी,एन,एस,का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।
दौराने विवेचना अपह्ता की पता तलाश कर आज दिनाँक 03/11/25 को अपह्ता की दस्तयाबी हैदराबाद ( आंध्रप्रदेश ) से की गई और अपह्ता को परिजनो के सुपुर्द किया गया । अपह्ता मां के व्दारा घर मे बर्तन मांजने का काम करने की बात से नाराज होकर बिना बताये घर से चले जाना बतायी ।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका – निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ,उप निरीक्षक धनंजय पांडे, महिला प्रधान रक्षक वंदना ऊईके, महिला आरक्षक वंदना रजक आर. कोमल शा. बृजेश की विशेष भूमिका रही/

Post a Comment