तेज़ रफ्तार पिकअप ने बस में मारी टक्कर, तीन लोग हुए घायल
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कुठला थाना अंतर्गत बस ड्राईवर ने जानकारी देते हुए बताया की मुन्ना राजा बस सर्विस में करीबन 24 साल से मुन्ना राजा बस में ड्राईवरी करता हूँ दिन बुधवार को बस क्रमांक MP21P-0479 को देवेन्द्र नगर से बस लेकर कटनी आ रहा था बस में करीबन 30-35 सवारिया बैठी थी गुनौर से तीन , चार सवारिया बैठी थी सवारियो को लेकर कटनी बस स्टैण्ड आ रहा था जैसे ही अमराडांडके पास हमारी बस पहुंची तो कटनी तरफ से एक अज्ञात पिकअप लोडर वाहन का चालक पिकअप को तेजगति लापरवाही पूर्वक , खतरनाक तारीके से चलाकर लाया और हमारे बस में ड्राईवर साईड के कांच में आपतकालीन खिडकी के पास टक्कर मारकर भाग गया , टक्कर लगने से बस में बैठी सवारी जिसमें महिला सोमवती चौधरी , चन्दा चौधरी एवं ज्ञान दास चौधरी को चोटे आई है चंदाबाई चौधरी को सिर में , दाहिने कंधे में तथा ज्ञानदास चौधरी को सिर में और सोमवती चौधरी को सिर में चोटे आई है जिन्हे बस स्टैण्ड कटनी से आटो में बैठाकर सरकारी अस्पताल इलाज के लिये भेजवाये थे घटना के बात बस मालिक को बताया एक्सीडेन्ट से बस का ड्राईवर साईड के पीछे तरफ खिडकी क्षतिग्रस्त हो गई है एक्सीडेन्ट करने वाले पिकअप वाहन का एंगल टूट कर बस की खिडकी में फंस गया है घटना को कन्डकर्टर हरिओम गुप्ता एंव सवारियो ने देखा सुना है घायलो के नाम उस समय नही मालुम होने से आज रिपोर्ट करने थाना आया हूँ उक्त मामले प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है अज्ञात आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 281,बी एन एस की धारा 125(a), औऱ मोटर यान अधिनियम की धारा 184 के तहत कार्यवाही की गई है

Post a Comment