कटनी में अवैध हथियार के साथ संदिग्ध पकड़ा, कट्टा-कारतूस जब्त
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार 29 नवंबर को अवैध हथियार के साथ घूम रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार की जा रही पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली।
आदि शिवधाम दुबे कॉलोनी के पास पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति तेजी से नदी की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित दाहिया पिता स्व. गणेश दाहिया उम्र 40 वर्ष निवासी बैलट घाट, कटनी बताया।
जामा तलाशी के दौरान आरोपी की कमर में जैकेट से छिपाकर रखा हुआ एक देशी कट्टा तथा पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला। हथियार के संबंध में लाइसेंस पूछे जाने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अप.क्र. 994/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ा गया। क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयाँ जारी हैं। पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है।
गिरफ्तार आरोपी:
अमित दाहिया पिता स्व. गणेश दाहिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी बैलट घाट, थाना कोतवाली, जिला कटनी।
जप्त सामान:
01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस।

Post a Comment