स्लिमनाबाद तहसीलदार के आवेदन पर सलैया फाटक सरपंच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
कटनी। कटनी जिले के स्लिमनाबाद में तहसीलदार सारिका रावत द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सलैया फाटक के सरपंच के विरुद्ध थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
तहसीलदार ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि सरपंच द्वारा तहसील कार्यालय में शासकीय कार्य के दौरान अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें धमकी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना स्लिमनाबाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद तहसील परिसर में भी चर्चाओं का दौर जारी है।

Post a Comment