“कटनी में CRPF जवान की लोडेड मैगजीन चोरी का खुलासा: 3 गिरफ्तार, 35 कारतूस बरामद; 3 आरोपी फरार”

 “कटनी में CRPF जवान की लोडेड मैगजीन चोरी का खुलासा: 3 गिरफ्तार, 35 कारतूस बरामद; 3 आरोपी फरार”



कटनी :मध्यप्रदेश के कटनी जिले में स्पेशल ट्रेन से CRPF जवान की दो लोडेड मैगजीन रहस्यमय तरीक़े से चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जीआरपी, आरपीएफ और सिटी पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी हुई मैगजीन से गायब 35 कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। जिसमें से पांच कारतूस फरार 3 आरोपियों के पास है जिनकी गिरफ्तारी के लिए जीआरपी पुलिस लगी हुई है।

- कटनी सीएसपी नेहा पच्चीसीय ने बताया कि  बिहार चुनाव की ड्यूटी कर सीआरपीएफ के जवान स्पेशल ट्रेन से कटनी होते हुए कच्चेकुड़ा जा रही थी उसकी दौरान कटनी के लमतरा से अधारकाप के बीच सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन खड़ी हुई थी उसी दौरान सीआरपीएफ की महिला सिपाही अस्वार प्रतीक्षा सुधाकर के पास रखी दो इनसाइज राइफल की दो भरी हुई मैगजीन चोरी हो गई जिसकी बाद अस्वार प्रतीक्षा सुधाकर ने जीआरपीएफ थाने में आकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद जीपीएफ के अधिकारियों ने सिटी पुलिस और आरपीएफ के पुलिस अधिकारियों से मीटिंग कर संयुक्त रूप से चोरी हुई मैगजीन की आउटर में जा खोजबीन की और उन्हें रेलवे लाइन किनारे खरी पड़ी मैगजीन बरामद हुई जिसमें बारी 40 कारतूस गायब थी, जीआरपी सिटी पुलिस ने संयुक्त टीम बना कारतूस गायब करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की और कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अधारकाप इलाके से तीन आरोपियों को अरेस्ट कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की और उनके पास से मैगजीन की 35 कारतूस बरामद कर ली है। जिसमें से 3 आरोपी अभी भी फरार है जिसके पास 5 अन्य कारतूस है,फरार तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि शेष 5 कारतूस भी जल्द बरामद हो जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post