बिना अनुमति के शासकीय तालाब से सिंचाई पर किसान की 1.5 एचपी की मोटर, 10 फिट लंबे डेलवरी पाइप और 3 फिट लंबे काले पाइप जब्‍त एस डी एम बहोरीबंद की कार्यवाही

 बिना अनुमति के शासकीय तालाब से सिंचाई पर किसान की 1.5 एचपी की मोटर, 10 फिट लंबे डेलवरी पाइप और 3 फिट लंबे काले पाइप जब्‍त



एस डी एम बहोरीबंद की कार्यवाही



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस – बिना अनुमति के शासकीय तालाब से सिंचाई करने पर मंगलवार को तहसील बहोरीबंद के ग्राम सांडा के कृषक किशन यादव पिता भागचंद यादव की मोटर जब्‍त कर ली गई।


          एसडीएम बहोरीबंद  राकेश चौरसिया ने बताया कि ग्राम सांड़ा में जनपद पंचायत द्वारा खसरा नंबर 412/1, रकबा 10.58 हेक्टेयर के अंश भाग पर निर्मित तालाब में राजस्‍व अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कृषक किशन यादव तालाब में 1.5 एचपी की विद्युत मोटर लगाकर अवैध रूप से सिंचाई करते पाये गये। किशन यादव के पास तालाब से सिंचाई की अनुमति या कोई वैध दस्तावेज़ नहीं था। इसके बाद, मौके पर ही 1.5 एचपी की मोटर, 10 फिट लंबे डेलवरी पाइप और 3 फिट लंबे काले पाइप को जब्‍त कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post