वाहन चेकिंग के दौरान 2 किलो 280 ग्राम गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

 वाहन चेकिंग के दौरान 2 किलो 280 ग्राम गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार



कटनी। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उमरिया पान थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को गांजा सहित गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में की गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 9 दिसंबर को ग्राम पकरिया यात्री प्रतीक्षालय के सामने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बाइक के हैंडल डाले में छिपाकर रखा गया 2 किलो 280 ग्राम गांजा बरामद किया गया।


पकड़े गए आरोपियों की पहचान कार्तिक उर्फ दीपक मल्लाह (22 वर्ष) निवासी खितौला, थाना खितौला, जिला जबलपुर तथा दयाराम डोहर (24 वर्ष) निवासी बैरहना, थाना जैतवारा, जिला सतना के रूप में हुई है।


पुलिस ने मौके से एक पल्सर मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन भी जब्त किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 42 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post