*जनपद पंचायत रीठी के सीईओ ने योजनाओं में प्रगति लाने बड़ागांव सेक्टर पहुंचकर करी समीक्षा* *3 ग्राम पंचायतों के अनुपस्थित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को शोकाज नोटिस*

 *जनपद पंचायत रीठी के सीईओ ने योजनाओं में प्रगति लाने बड़ागांव सेक्टर पहुंचकर करी समीक्षा*


*3 ग्राम पंचायतों के अनुपस्थित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को शोकाज नोटिस*



कटनी- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा निरंतर समीक्षा एवं निर्देश दिए जाने के फलस्वरुप जनपद पंचायत रीठी के सीईओ श्री राजेश नरेंद्र सिंह ने गत दिवस सेक्टर बड़ागांव पहुंचकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। श्री सिंह ने ग्राम पंचायत वार एक बगिया मां के नाम, श्रमिक नियोजन में वृद्धि, निर्माण एवं विकास कार्यों के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पूर्णता, समग्र एवं मनरेगा जॉब कार्ड धारियों की शत प्रतिशत ई केवाईसी एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की एवं नियत समय में प्रगति लाने के निर्देश सेक्टर सुपरवाइजर, ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को दिए। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत गुरुजी कलां, नेगवां और रुड़मूड़ के सचिव और रोजगार सहायकों सर्वश्री भगवानदास पटेल, पुष्पेंद्र मिश्रा, राकेश कुशवाहा, अरविंद कुमार लोधी, दुर्जन सिंह, कमलेश आदिवासी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत के सीईओ श्री सिंह ने नाराजगी जताई एवं कारण बताओ सूचना जारी किए।  समाधान कारक उत्तर नहीं पाए जाने पर संबंधित लोक सेवकों के विरुद्ध अवैतनिक करने की कार्रवाई होगी। इस दौरान मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री भागीरथ पटेल, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बीसी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post