एनएच-30 पर हिट एंड रन: क्रेटा कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे घायल


 एनएच-30 पर हिट एंड रन: क्रेटा कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे घायल


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम छपरा निवासी एक युवक अपनी मां को मोटरसाइकिल से लेकर रिश्तेदारी जा रहा था, तभी तेज रफ्तार क्रेटा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे दोनों घायल हो गए, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम छपरा निवासी युवक फोटोग्राफी का काम करता है। रविवार सुबह करीब 11 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 21 MA 9283) से मां यशोदा बाई को साथ लेकर गुलवारा जा रहा था। जैसे ही वे एनएच-30 रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे पुलिया के पास पहुंचे, तभी जबलपुर की ओर से आ रही क्रेटा कार (क्रमांक MP 20 CK 8453) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।


टक्कर लगते ही मां-बेटे सड़क पर गिर गए। हादसे में यशोदा बाई के सिर, दाहिनी आंख के पास, दोनों घुटनों तथा दाहिने हाथ की कलाई में गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। वहीं युवक के बाएं पैर के पंजे में चोट आई है। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।


घटना के समय पीछे से आ रहे गांव के ही आकाश उरमलिया ने स्थिति देखी और एक ओमनी वैन को रुकवाकर घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद पहुंचाया, जहां यशोदा बाई का उपचार जारी है।



पीड़ित युवक ने स्लीमनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए फरार कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।  पुलिस के द्वारा बी एन एस की धारा 281,125(a)के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।







खबरों के लिए हमे सम्पर्क करे :

कटनी संवाददाता:   8989601972

Post a Comment

Previous Post Next Post