झिंझरी पुलिस ने 322 पाव अवैध शराब सहित स्कूटी सवार आरोपी को पकड़ा, 34(2) आबकारी एक्ट में कार्रवाई

 झिंझरी पुलिस ने 322 पाव अवैध शराब सहित स्कूटी सवार आरोपी को पकड़ा, 34(2) आबकारी एक्ट में कार्रवाई




कटनी: पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा अवैध रूप से बडी मात्रा मे शराब का परिवहन करने बाले आरोपी चन्द्रभान सिंह उर्फ बबलू के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।दिनांक 18.12.2025 को चौकी झिंझरी पुलिस को क्षेत्र भ्रमण व अपराध पतासाजी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति स्कूटी मे प्लास्टिक की बोरी मे शराब लिये निवार तरफ से कैम्प की ओर आ रहा है।  मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर झिंझरी पुलिस व्दारा पावर हाउस के पीछे मैदान ग्राम भरौली मे घेराबन्दी कर स्कूटी सवार एक व्यक्ति के पकडे जाने पर उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम चन्द्रभान सिंह उर्फ बबलू पिता हरिलाल सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम नन्हवारा थाना बडवारा जिला कटनी (म.प्र) का बताया जिसके कब्जे से दो बोरियों मे कुल 322 पाव  शराब कीमती लगभग 33200/- रूपये को मय एक काले रंग की टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी जिसका पंजीयन क्रमाँक MP 21 S 4134  कीमती करीब 55000/-रूपये कुल कीमती 88200/- रुपये विडियोग्राफी करते हुये समझ गवाहान जप्त कर उक्त आरोपी चन्द्रभान सिंह उर्फ बबलू को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post