आदतन अपराधी एंथोनी गोस्वामी जिला बदर; कलेक्टर ने 5 माह के लिए जिले से निष्कासित किया
कटनी – जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष तिवारी ने आदतन अपराधी एंथोनी गोस्वामी उर्फ एंथोनी मद्रासी (उम्र 22 वर्ष), निवासी प्रेमनगर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई इस कार्यवाही में कलेक्टर ने एंथोनी को 24 घंटे के भीतर जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने तथा आगामी 5 माह तक जिले में प्रवेश न करने का आदेश पारित किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई।
एंथोनी गोस्वामी के विरुद्ध वर्ष 2018 से 2023 के बीच थाना कोतवाली में कुल 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इन मामलों में गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी, चाकूबाजी, शराब के लिए रुपए की मांग, अवैध वसूली तथा अवैध रूप से शस्त्र रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक एवं वैधानिक कार्रवाई किए जाने के बावजूद उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ और आपराधिक गतिविधियां लगातार जारी रहीं।
क्षेत्र में भय और असुरक्षा का वातावरण निर्मित कर आमजन के लिए आतंक का कारण बने इस अपराधी की गतिविधियों को देखते हुए कलेक्टर श्री तिवारी ने जिले की शांति व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उसे कटनी के साथ-साथ समीपवर्ती जबलपुर, मैहर, दमोह, पन्ना और उमरिया जिलों की राजस्व सीमाओं से भी 5 माह की अवधि के लिए निष्कासित करने का आदेश दिया है।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment