*जिले में कांग्रेस ने किए नए ब्लॉक व उप-ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त*


 *जिले में कांग्रेस ने किए नए ब्लॉक व उप-ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त*



कटनी/आशीष चौधरी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के अनुमोदन के पश्चात प्रदेश भर में नवीन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस क्रम में कटनी जिले के विभिन्न ब्लॉक एवं उप-ब्लॉक अध्यक्षों की भी घोषणा की गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी।


पार्टी संगठन की ओर से जारी सूची के अनुसार यह नियुक्तियाँ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप की गई हैं। इन नियुक्तियों का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए पार्टी को सशक्त बनाना है।


*कटनी जिले में नियुक्त ब्लॉक/उप-ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष*

बड़वारा – विकास निगम


ढीमरखेड़ा (बड़वारा) – आनंद मिश्रा


देवरी हर्रई (उप-ब्लॉक) – रमाकांत दुबे


विजयराघौगढ़ – रवीन्द्र सिंह बघेल


सिगोंडी (उप-ब्लॉक) – शरद दुबे


बरही (उप-ब्लॉक) – अंबिका प्रसाद (लल्ला)


मुड़वारा – राजेश जाटव


इंदिरा गांधी (मुड़वारा) – जितेंद्र गुप्ता


माधव नगर (उप-ब्लॉक) – अजय जैसवानी


मुरावाड़ा (मुड़वारा) – सुशील जैसवाल


बहोरीबंद – नरेन्द्र सैनी


रीठी (बहोरीबंद) – नदीम खान


स्लीमनाबाद (उप-ब्लॉक) – प्रदीप त्रिपाठी


बिलहरी (उप-ब्लॉक) – चिंतामणि तिवारी


बाकल (उप-ब्लॉक) – संतोष पटेल



*संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी*

पार्टी नेतृत्व ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई है कि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों एवं संगठनात्मक अनुशासन के अनुरूप कार्य करते हुए ब्लॉक और उप-ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा आमजन के मुद्दों को सक्रियता से उठाएंगे।

इन नियुक्तियों के बाद कटनी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post