नो-पार्किंग में खड़ी कार पर व्हील लॉक लगाने पर निगम कर्मचारियों को धमकी, डंडे के साथ गाली-गलौज

 नो-पार्किंग में खड़ी कार पर व्हील लॉक लगाने पर निगम कर्मचारियों को धमकी, डंडे के साथ गाली-गलौज




कटनी :फरियादी देवेंद्र कुमार बाजपेई निवासी लखेरा थाना मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मै नगर निगम अतिक्रमण मे सहायक प्रभारी के पद पर पदस्थ हूँ आज दिनांक 27/12/25 को अपने अधीनस्थ कर्मचारी धर्मेंद्र सपेरा के साथ शासकीय क्रेन व क्रेन चालक विकास सिंह के साथ यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम क्षेत्र  रवाना हुआ दिन के करीब 1 बजे की बात है जैसे ही थाना तिराहे के पास पहुंचा देखा तो बीच रोड मे जहाँ नो पार्किंग है वहा पर किया कार जिसका रजि. न. एम पी 21जेड ए 0452 ख़डी थी आस पास वाहन स्वामी व चालक की तलाश किया कोई पता नही चला तब मेने धर्मेंद्र को बताया गया कि कार मे व्हिल लाक लगा दो धर्मेंद्र सपेरा ट्रैफिक आरक्षक सुजात अली के साथ कार के पास गया औऱ कार मे व्हील लाक लगा दियाफिर स्टेशन चला गया वापस आया तो उक्त स्थल पर देखा तो श्याम सुन्दर पाण्ड्य हाथ मे डंडा लिए खडे थे हम लोगो को देखते गंदी गंदी गालिया देने लगे, कहने लगे कि तुम लोगो की नौकरी 7 दिन मे ता प लूंगा,नौकरी से हटवा दूंगा गाली देने से मना किया तो उनके द्वारा बोला गया की व्हील लाक खोलो नही तो ठीक नही होगा डर के कारण सपेरा ने लाक खोल दिया श्याम सुन्दर ने कहा दुबारा मेरी गाड़ी मे लाक लगा या तो जान से खत्म करा दूंगाइसके बाद श्याम सुंदर वहा से चला गयाउक्त घटना को आस पास के लोगो ने देखा सुना है रिपोर्ट दर्ज की जावे उक्त प्रकरण मे कोतवाली पुलिस के द्वारा धारा 132,296,351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है



Post a Comment

Previous Post Next Post