खमतरा निवासी मनोज साहू की नदी में मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी, प्रशासन लगातार सक्रिय
ढीमरखेड़ा/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी : ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम खमतरा निवासी 40 वर्षीय मोटरसाइकिल मैकेनिक मनोज साहू का रहस्यमयी ढंग से लापता होना अब दुखद मोड़ ले चुका है। बीते कई दिनों से गायब चल रहे मनोज की लाश महानदी में मिली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक मनोज साहू किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी । वहीं महानदी पुल के पास उनकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जबकि मनोज का कहीं पता नहीं चला। इसे परिजनों ने गहरी शंका जताते हुए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल खोजबीन की मांग की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों की तलाश के बाद एक शव दिखाई दिया, जिसकी पहचान मनोज साहू के रूप में की गई। शव मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। प्रारंभिक स्तर पर यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा है, आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही तथ्य सामने आ पाएंगे। फिलहाल, इस दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र शोक में है और परिजन सदमे में हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सत्य सामने लाने के लिए जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Post a Comment