💥 धान उपार्जन में अव्यवस्था 💥 कुड़न उपार्जन केंद्र में बारदाना खत्म, दो दिन से तौल बंद, किसानों में आक्रोश

 💥 धान उपार्जन में अव्यवस्था 💥


कुड़न उपार्जन केंद्र में बारदाना खत्म, दो दिन से तौल बंद, किसानों में आक्रोश



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :बहोरीबंद क्षेत्र के कुड़न धान उपार्जन केंद्र में गंभीर अव्यवस्थाएं सामने आई हैं। केंद्र प्रभारी आनंद पटेल की तबीयत खराब होने के चलते धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है कि केंद्र पर प्रभारी की गैरमौजूदगी में प्राइवेट युवक द्वारा खरीदी कार्य देखा जा रहा है, जो नियमों पर सवाल खड़े करता है।

सबसे बड़ी समस्या यह है कि बीते दो दिनों से बारदाना खत्म होने के कारण किसानों की धान तौल पूरी तरह बंद पड़ी है। दूर-दराज से आए किसान अपनी उपज लेकर केंद्र के चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पा रहा। इससे किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

मामले की जानकारी मिलने पर जांच अधिकारी द्वारा केंद्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें उपार्जन व्यवस्था की पोल खुल गई। इसके बावजूद अब तक न तो बारदाने की आपूर्ति हो सकी है और न ही खरीदी प्रक्रिया दोबारा शुरू हो पाई है।


उपार्जन केंद्र क्रमांक 59342236, कुड़न (बहोरीबंद )में सामने आई यह स्थिति साफ तौर पर घोर लापरवाही को उजागर करती है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही खरीदी शुरू नहीं हुई तो उनकी धान खराब होने की आशंका बढ़ जाएगी। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल बारदाना उपलब्ध कराकर खरीदी प्रक्रिया सुचारू की जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post