कटनी पुलिस का सालभर का लेखा-जोखा: अपराध नियंत्रण से लेकर बड़ी कार्रवाइयों तक


कटनी पुलिस का सालभर का लेखा-जोखा: अपराध नियंत्रण से लेकर बड़ी कार्रवाइयों तक


कटनी:*ऑपरेशन शिकंजा (ड्रग्स एवं शराब माफिया)* - अवैध शराब, गांजा व नशीली दवाओं के  विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन शिकंजा में 3929 प्रकरण दर्ज कर 4011 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा करीब ₹1.58 करोड़ की मादक सामग्री जब्त की गई।


*"ड्रिंक एंड ड्राइव पर कार्यवाही* : शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कटनी पुलिस द्वारा 2105 चालान किए गए तथा वाहनों को जप्त कर ₹2.10 करोड़ का जुर्माना शासन खजाने में जमा कराया गया।


*कम्बिंग गस्त अभियान* - रात्रिकालीन कम्बिंग गस्त के दौरान 14,384 वारंटशुदा अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा 18,057 संमंस तामील किये गए ।


*ऑपरेशन मुस्कान* - गुमशुदा एवं परिवार से बिछडे 333 नाबालिग बालक-बलिकाओं को विभिन्न राज्यों से सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलाया गया।


*यातायात नियमों का उल्लंघन पर कार्यवाही* – ओव्हर लोडिगं, बिना सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, ब्लैक फिल्म, बिना हेलमेट वाहन चलाने पर एमव्ही एक्ट के तहत कुल 25818 चालान कर 1.89 करोड की राशि शासन के खाते में जमा कराई ।


*सायबर अपराधों की जानकारी* – ऑनलाइन फ्राड की 571 शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए 101 बैंकों के लगभग 3000 खाते ब्लॉक कर ₹77.55 लाख की राशि फ्रीज की गई। फ्राड में संलिप्त 123 सायबर अपराधियों के मोबाइल सिमों को बंद कराया गया है। फर्जी सिम विक्रताओं के दो गिरोह और फर्जी बैंक एकाउंट बनाकर उपयोग करने वाले 03 गिरोहों को गिरफ्तार कर ध्वस्त किया गया । गुम/चोरी हुए 475 मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹50 लाख) खोजकर नागरिकों को वापस किए गए।   


*सनसनीखेज एवं चिन्हित अपराध* – पूर्व से चिन्हित 13 प्रकरणों में से 12 प्रकरणों में 20 आरोपियों को आजीवन कारावास एवं 01 प्रकरण में आरोपी को 20 वर्ष की सजा से माननीय न्यायालय व्दारा दण्डित किया गया ।  


*महिलाओं से संबंधित अपराध* – हत्या, दहेज हत्या, प्रताडना, दुष्कर्म, छेड़छाड़ एवं पॉक्सो के 168 प्रकरणों में 231 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


*डकैती* - 02 डकैती मामलों का पूर्ण खुलासा कर 02 गिरोहों के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा ₹8.62 लाख की संपत्ति बरामद की गई।


*लूट* - 05 लूट मामलों में 05 गिरोहों का पर्दाफाश कर 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं ₹5.84 लाख की संपत्ति बरामद की गई।


*चोरी, गृहभेदन व वाहन चोरी* - 140 चोरी प्रकरणों का खुलासा कर 256 चोरों को गिरफ्तार किया गया तथा करीब सोने-चांदी जेवर, नगदी सहित करीब 2.5 करोड का मशरूका बरामद किया गया। जो अपहरत संपत्ति का लगभग 55% से अधिक हैं । 


*हत्या के प्रकरण* - वर्ष 2025 में दर्ज 32 हत्या प्रकरणों में से 31 प्रकरणों का खुलासा कर 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


*हत्या का प्रयास* - हत्या के प्रयास के 47 प्रकरणों में 105 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


*जिला बदर कार्यवाही* - कानून-व्यवस्था भंग करने वाले 86 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही कर उन्हें कटनी एवं सीमावर्ती जिलों से निश्चित अवधि हेतु बाहर किया गया।


*राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA)* - राष्ट्रीय व सार्वजनिक सुरक्षा के दृष्टिगत गंभीर एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त 03 अपराधियों के विरुद्ध NSA के तहत कार्यवाही कर उन्हें जेल निरुद्ध किया गया।


*सामाजिक न्याय (एट्रोसिटी एक्ट)* - एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 136 प्रकरण दर्ज कर 278 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


*आर्म्स एक्ट कार्यवाही* - हथियारबंद अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 214 प्रकरण दर्ज कर 218 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं 223 अवैध हथियार जब्त किए गए।


*जुआ-सट्टा पर कार्यवाही* – जुआ एवं सट्टा अधिनियम के तहत 710 प्रकरण दर्ज कर 1654 आरोपियों पर कार्रवाई की गई तथा ₹9.21 लाख नगदी सहित सामाग्री बरामद की गई।


*बदमाश व हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी* - कटनी पुलिस द्वारा गुंडा, बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटरों को समय-समय थाने उपस्थित कर डोजियर अद्यतन किए गए। 15 बदमाशों को गुंडा फाईल एवं 05 नए हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।


*वर्ष 2025 : कटनी पुलिस की जनहितकारी पहल*


*1. “स्कैन करें – फीडबैक भरें” योजना* - आमजन से पुलिस कार्यवाही पर सीधा फीडबैक प्राप्त करने हेतु कटनी पुलिस द्वारा “स्कैन करें – फीडबैक भरें” योजना प्रारंभ की गई। थानों एवं पुलिस इकाइयों में क्यूआर कोड लगाए गए, जिन्हें स्कैन कर नागरिक अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे हैं। मासिक इकाईवार रैंकिंग के माध्यम से पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जा रहा है।


2. *ऑपरेशन शिकंजा (ड्रग्स एवं शराब माफिया) -* अवैध शराब, गांजा व नशीली दवाओं के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन शिकंजा में 3929 प्रकरण दर्ज कर 4011 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा करीब ₹1.58 करोड़ की मादक सामग्री जब्त की गई।


3. *“आपका सारथी कौन” योजना* - रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु योजना शुरू की गई। ऑटो चालकों का सत्यापन कर यूनिक चालक नंबर जारी किए गए। ऑटो में QR कोड लगाए गए जिससे चालक की जानकारी तुरंत मिलती है। शिकायत पर त्वरित कार्यवाही व अच्छे चालकों को सम्मान दिया गया।


4. *“कटनी की सजग दृष्टि” — तकनीकी पहल -* कटनी पुलिस द्वारा “कटनी की सजग दृष्टि” परियोजना प्रारंभ की गई। जिसमें विधायक निधि से ₹15 लाख की लागत से शहर के 26 प्रमुख स्थानों पर 85 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए। इनकी निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है । जिससे अपराध नियंत्रण, यातायात निगरानी एवं डिजिटल साक्ष्य संकलन में प्रभावी सहायता मिली है।


5. *“नो हेलमेट – नो अटेंडेंस” अभियान* – कटनी जिले को जीरो एक्सीडेंटल फैटेलिटी बनाने के उद्देश्य से “नो हेलमेट – नो अटेंडेंस” नीति लागू की गई। इसके तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन से आने वाले कर्मियों को प्रवेश नहीं दिया गया एवं उनकी अनुपस्थिति दर्ज की गई। सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्रियों व संस्थानों को यह नीति अपनाने के निर्देश दिए गए, जिससे हेलमेट उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। कटनी पुलिस द्वारा विभिन्न संस्थानों के माध्यम से निःशुल्क 1000 से अधिक हेलमेट भी वितरित किए गए ।


6. *कटनी को जाम-मुक्त बनाने कटनी पुलिस एवं नगर निगम का संयुक्त अभियान* : स्टेशन रोड सहित प्रमुख मार्गों कटनी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं जाम-मुक्त बनाने के उद्देश्य से कटनी पुलिस एवं नगर निगम द्वारा भीड-भाड एवं ट्रैफिक जोन जैसे स्टेशन रोड, गोल बाजार, रूई बाजार, सुभाष चौक, विश्वकर्मा पार्क में सहित प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर सड़क चौडीकरण किया एवं ऑटो/ईरिक्शा का स्टैंड निर्धारित किया । उक्त स्थानों से सेंट्रल पार्किग को हटाकर विश्वकर्मा पार्क, रामलीला मैदान एवं रेलवे स्टेशन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दोपहिया-चारपहिया वाहनों हेतु पार्किंग स्लॉट उपलब्ध कराया गया ।


*वर्ष 2025 : कटनी पुलिस की प्रमुख उपलब्धियाँ*


*“अवैध घुसपैठ” पर कटनी पुलिस की सख्त कार्यवाही* - भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी/रोहिंग्या नागरिकों के विरुद्ध चलाए गए विशेष सर्चिंग अभियान के तहत कटनी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली। सघन सर्चिंग एवं सत्यापन के दौरान दिनांक 08.07.2025 को कटनी रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में स्वयं को गाजीपुर, ढाका (बांग्लादेश) का निवासी बताया। दस्तावेजों के अभाव में उसे होल्डिंग सेंटर कटनी में रखा गया तथा पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार को सूचना देकर डिपोर्ट की कार्यवाही की गई। आवश्यक निर्देश प्राप्त होने के उपरांत विशेष पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग को पश्चिम बंगाल स्थित बीएसएफ के माध्यम से बांग्लादेश सरकार को सौंपा गया।


*अंतर्राज्यीय हाईवे लूट गिरोह का भंडाफोड़* - वर्ष 2025 में नेशनल हाईवे पर लूट की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कटनी पुलिस की 15 विशेष टीमों द्वारा 215 पुलिसकर्मियों की सहभागिता से पारधी गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। ड्रोन निगरानी के साथ की गई रेड में 03 आरोपी गिरफ्तार, 12 संदेही हिरासत में, तथा 20 हथियार, 190 फर्जी गोल्ड बिस्किट, 15 किलो गांजा एवं 26 संदिग्ध मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। कार्रवाई के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर मुख्य आरोपी इतवार सिंह उर्फ चुहा को छतरपुर से शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया तथा ₹10,000 के इनामी आरोपी करन उर्फ टीच पारधी को भी पकड़ा गया। इस प्रकार हाईवे लूट कांड का पारधी गिरोह को पूर्णतः ध्वस्त किया गया । 


*माधवनगर पुलिस की बड़ी सफलता:* तीन जिलों के शातिर एटीएम चोर गिरफ्तार - वर्ष 2025 में थाना माधवनगर पुलिस ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बरगवां ब्रांच की एटीएम मशीन चोरी के मामले में फरार आरोपी आरिफ उर्फ बाटू, एहसान उर्फ अहसान  को मेरठ (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया। आरोपीगण अपने 04 साथियों के साथ मिलकर कटनी, गुना और जबलपुर जिलों में एटीएम चोरी की घटनाओं में संलिप्त था। गिरफ्तारी के समय आरोपी के कब्जे से एटीएम मशीन और मारुति XL-6 वाहन बरामद किए गए। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी सड़क किनारे या हाईवे के पास स्थित एटीएम को पिकअप वाहन की मदद से उखाड़कर चोरी करते थे। इस गिरोह पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।


*कैमोर हत्याकांड का खुलासा: मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्तार* - दिनांक 28.10.2025 को थाना कैमोर क्षेत्र में नीलेश उर्फ नीलू रजक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीमों ने मुखबिर और तकनीकी माध्यमों से आरोपी अकरम खान और इमेनुअल जोसेफ उर्फ प्रिंस को पकड़ने के दौरान पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्यवाही में दोनों आरोपी घायल हुए जिन्हे मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया। पूछताछ के आधार पर मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं सहित अन्य तीन आरोपियों आरिफ उर्फ मानू खान, सलीम खान उर्फ चच्चा, मोहम्मद जैद अजहरी और हर्ष सिंह को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर बाद पूछताछ जेल भेजा गया ।


*लंबे समय से फरार मोस्ट वांटेट अपराधी राहुल बिहारी गिरफ्तार* - वर्ष 2025 में थाना कोतवाली कटनी के बहुचर्चित लूट प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आदतन एवं इनामी आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी एवं उसके सहयोगियो को कटनी पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न राज्यों में लगातार दबिश दी गई। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक लोडेड देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत पृथक प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा पूर्व में उसके विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post