तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार घायल, इलाज के बाद चालक फरार

 तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार घायल, इलाज के बाद चालक फरार



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। गाटर घाट गली, आजाद चौक निवासी बबला टेंट हाउस संचालक ने कार चालक पर लापरवाही से टक्कर मारकर घायल करने और इलाज के बहाने छोड़कर फरार हो जाने का आरोप लगाया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे बस स्टैंड से अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहा था। जैसे ही वह विजय ऑटो एजेंसी के सामने पहुंचा, पन्ना तिराहा की ओर से आ रही सफेद रंग की कार (क्रमांक MP 03 CA 5258) ने तेज गति और खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को बाईं ओर से टक्कर मार दी।


हादसे में पीड़ित के बाएं कंधे, हाथ-पैर, दाहिने हाथ-पैर तथा चेहरे व नाक में चोटें आईं। आरोप है कि कार चालक ने अपना नाम नागेन्द्र श्रीवास्तव बताते हुए इलाज कराने का आश्वासन दिया और पीड़ित को अपनी कार से वर्धमान अस्पताल ले गया, जहां एक्स-रे कराकर कच्चा प्लास्टर बंधवाया गया।


इलाज के दौरान चालक ने खर्च अधिक होने की बात कहकर आगे इलाज कराने से इंकार कर दिया और पीड़ित को वहीं छोड़कर चला गया। दर्द अधिक होने के कारण पीड़ित तत्काल थाने नहीं जा सका, लेकिन अब दर्द बढ़ने पर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।


पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post