ओवरलोड वाहनों पर मेहरबानी, दोपहिया–चारपहिया चालकों पर सख्ती: कटनी पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में


 ओवरलोड वाहनों पर मेहरबानी, दोपहिया–चारपहिया चालकों पर सख्ती: कटनी पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: हमेशा से विवादों में रही कटनी ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शहर के बीचों-बीच सेंट्रल पार्किंग क्षेत्र में दोपहिया वाहन खड़े करने पर ट्रैफिक पुलिस, कटनी पुलिस एवं अतिक्रमण विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जबकि दूसरी ओर चारपहिया और ओवरलोड वाहन खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।


शहर में यह स्थिति स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है कि बड़े वाहन, जो कई बार ओवरलोड तक रहते हैं, बेखौफ होकर मुख्य मार्गों और सेंट्रल पार्किंग क्षेत्र में खड़े रहते हैं, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। इससे आमजन के बीच यह सवाल उठने लगा है कि क्या सेंट्रल पार्किंग में केवल दोपहिया वाहन चालकों के लिए ही वाहन खड़ा करना अपराध है?


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई एकतरफा प्रतीत हो रही है, जिससे यह संदेश जा रहा है कि नियम सिर्फ दोपहिया वाहन चालकों पर ही लागू होते हैं, जबकि प्रभावशाली और बड़े वाहन संचालकों को विशेष छूट दी जा रही है। इस तरह की चयनात्मक कार्रवाई ने ट्रैफिक पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।


अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन आरोपों पर क्या रुख अपनाता है और क्या नियमों का समान रूप से पालन सुनिश्चित किया जाएगा, या फिर कार्रवाई का यह असंतुलन यूँ ही जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post