कटनी : घरेलू विवाद में भाई ने किया चाकू से हमला, पीड़ित घायल
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी शहर के थाना रंगनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत मंगलनगर में घरेलू विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी, जो मंगलनगर में डॉ. वाई.पी. सिंह के क्लीनिक के पास निवासरत है, ने थाना रंगनाथनगर में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 17 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे वह अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान घरेलू बातों को लेकर उसके छोटे भाई ऋषभ चौवे ने उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर आरोपी भाई ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की और बाद में चाकू से प्रार्थी के बाएं हाथ की भुजा पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
घटना के समय प्रार्थी के चिल्लाने पर उसके मामा संजय मिश्रा एवं पिंटू सेन मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। दोनों ने घटना को अपनी आंखों से देखा और सुना बताया गया है। आरोप है कि घटना के बाद आरोपी ऋषभ चौवे ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित द्वारा थाना रंगनाथनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment