ओवरलोड वाहनों को मिला कटनी ट्रैफिक पुलिस का अभयदान

 ओवरलोड वाहनों को मिला कटनी ट्रैफिक पुलिस का अभयदान



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है। हर दिन किसी न किसी मार्ग पर हादसों की खबर सामने आ रही है, जिनमें कई निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में ओवरलोड वाहन एक बड़ी वजह बनते जा रहे हैं।


कटनी नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। शहर के मुख्य बाजारों और व्यस्त मार्गों पर चार पहिया ओवरलोड वाहन खुलेआम फर्राटा भरते नजर आते हैं। स्थिति यह है कि ये वाहन न केवल यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस को भी आंखें दिखाते हुए सड़कों पर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं।


सबसे चिंताजनक बात यह है कि उच्च अधिकारियों द्वारा अब तक इस गंभीर विषय पर कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। यदि समय रहते ओवरलोड तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्ती नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में सड़क हादसों और मौतों का आंकड़ा और अधिक भयावह हो सकता है।


अब देखना यह है कि प्रशासन इस ओर कब ध्यान देता है और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए कब ठोस कदम उठाए जाते है

Post a Comment

Previous Post Next Post