अनियंत्रित बाइक ने तीन युवकों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत

 अनियंत्रित बाइक ने तीन युवकों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत




कटनी। थाना रीठी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रीठी के डांग चौराहा बायपास मेन रोड पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार व लापरवाही से चल रही एक मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइबर आइडिया कंपनी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ ग्राम रीठी निवासी युवक अपने दोस्तों प्रभात पाण्डेय और राहुल वर्मन उर्फ राधे के साथ दोपहर लगभग 3:30 बजे डांग चौराहा बायपास मेन रोड के किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कटनी से दमोह की ओर जा रही मोटरसाइकिल क्रमांक MP16 ZE 6908 का चालक तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया और तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जबकि मोटरसाइकिल चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।


घटना में प्रभात पाण्डेय को दाहिने हाथ व चेहरे पर, राहुल वर्मन को सिर के पीछे तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, वहीं एक अन्य युवक के बाएं पैर में गंभीर चोट लगी। मौके से गुजर रहे ग्राम रीठी निवासी महेश पटेल ने घायलों को ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने राहुल वर्मन को मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार मोटरसाइकिल चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post