*समय-सीमा की बैठक में निगमायुक्त श्री परिहार ने की शासकीय योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों की, की विस्तृत समीक्षा*
*संबंधित विभाग प्रमुखों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
कटनी (15 दिसम्बर) - नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने सोमवार को नगर निगम में आयोजित समय-सीमा की बैठक में लंबित पत्रों, सी.एम. हेल्पलाइन, समग्र ई-के.वाईसी, विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की अब तक की प्रगति की समीक्षा कर निगम अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में विगत टीएल मीटिंग में दिये गए निर्देशों के इम्प्लीमेंट हेतु किये गए कार्यो की समीक्षा भी निगमायुक्त सुश्री परिहार ने की।
बैठक में निगमायुक्त ने निगम की विभिन्न शाखाओं से संबंधित टीएल के चिन्हित पत्रों की विस्तार से विभागवार समीक्षा करते हुए उनका प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय, सीएम मानिट की शिकायतों पर कार्यवाही करने तथा मानवाधिकार माननीय न्यायालय के लंबित प्रकरणों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर समय-सीमा में जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने श्रम विभाग द्वारा संचालित संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के लंबित प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश निगमायुक्त ने योजना प्रभारी को दिए।
*सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर गंभीरता से करें कार्यवाही*
निगमायुक्त ने बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए भवन अनुज्ञा, स्थाई अतिक्रमण, जल प्रदाय विभाग, आवारा मवेशी, पार्किंग, सीवेज सिविल एवं उद्यान की लंबित शिकायतों एवं 50 दिवस से अधिक की शिकायतों की समीक्षा कर संबंधित लेवल अधिकारियों को शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि शिकायतों के निराकरण की वर्तमान स्थिति संतुष्टिपूर्ण नहीं है अधिकारी प्रकरणों का निराकरण में गंभीरता से करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
*शिविर लगाकर दें स्वनिधी योजना का लाभ*
प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने असंतोष जाहिर करते हुए शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने हेतु सुभाष चैक, माधवनगर, दुर्गा चैक खिरहनी सहित अन्य बाजार स्थलों में शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश एनयूएलएम सिटी मैनेजर यश रजक को दिए।
*जारी करें नोटिस*
निगमायुक्त ने फायर एनओसी सर्टिफिकेट प्राप्त कर व्यवसाय अथवा प्रतिष्ठान संचालित करने वालों की जांच हेतु विगत बैठक में दिए निर्देशों की समीक्षा के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री को नियमानुसार एनओसी नहीं लेने वालों को नोटिस जारी करने तथा अवैध मैरिज संचालन के चार प्रकरणों पर अभियोजन की कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी कार्यपालन यंत्री को दिए।
*दूध डेयरी संचालकों पर करे कार्यवाही*
बैठक के दौरान नगर के दूध डेयरी संचालकों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने पर निगमायुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी पर गहन नाराजगी व्यक्त की जाकर आवारा मवेशियों पर ठोस कार्यवाही करने, नगर में संचालित डेयरी की जानकारी देनें तथा अमीरगंज स्थित गौशाला की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
*उपयंत्री रोजाना करें फील्ड का भ्रमण*
नगर में कोई भी अवैध कॉलोनी विकसित न हो इस हेतु निगमायुक्त सुश्री परिहार ने निगम के उपयंत्रियों से उनके वार्ड में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर निगरानी रखने हेतु रोजाना फील्ड में भ्रमण करने तथा राजस्व अमले का सहयोग लेकर खसरा नंबर आदि की जानकारी प्राप्त कर अवैध कॉलोनाइजर पर कार्यवाही करने के निर्देश उपयंत्रियों को दिए।
बैठक के दौरान निगमायुक्त नें सुगम यातायात व्यवस्था हेतु नगर के मुख्य मार्गो में बैठकर सब्जी व्यवसाय करनें वालों को प्लानिंग तैयार कर हाकर्स जोन में स्थापित करनें, निगम कर्मचारियों के लिए हेल्थ शिविर का आयोजन करने,विभिन्न योजनाओं हेतु भूमि आवंटन के प्रकरणों पर कार्यवाही करनें, विकास शुल्क हेतु शिविरों का आयोजन करने, निगम के स्कूलों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करानें, स्क्रेप वाहनों की सूची तैयार कर नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया करनें, फिश पार्लर एवं आंगनबाड़ी निर्माण हेतु टेंडर की कार्यवाही करनें, अनाधिकृत बैनर पोस्टर पर कार्यवाही करनें, आडिटोरियम में आवश्यक सुधार कार्य करानें तथा कैमरा लगाकर बुकिंग प्रक्रिया को सरल करनें सहित के.सी.एस स्कूल में निर्माणाधीन ई-लाईबे्ररी में फर्नीचार एवं अन्य व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराकर लाईब्रेरी प्रारंभ करानें के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, असित खरे, अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, अनिल जायसवाल, समस्त उपयंत्री, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित योजना प्रभारी, विधि अधिकारी, अतिक्रमण अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक, क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

Post a Comment