बरगवा में खुलेआम बिक रही नशे की पुड़िया, खाकी बनी अनजान
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बरगवा इलाके में नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। बस्ती क्षेत्र में मादक पदार्थ, विशेषकर गांजे की छोटी-छोटी पुड़ियों की खुलेआम बिक्री होने की जानकारी सामने आ रही है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा कारोबार कथित रूप से पुलिस की नजरों के सामने फल-फूल रहा है, लेकिन जिम्मेदार महकमा अनजान बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बरगवा क्षेत्र में नशे का यह कारोबार संगठित अपराध का रूप ले चुका है। नशे की आसान उपलब्धता के चलते क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे और युवा इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। नशे की लत ने कई परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से तोड़ दिया है, फिर भी इस गंभीर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही।
आरोप है कि रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय नशे के कारोबारियों पर सख्त कदम उठाने के बजाय पुलिस द्वारा अनदेखी बरती जा रही है, जिससे इनके हौसले बुलंद हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी ने नशे के इस अवैध धंधे को बढ़ावा देने का काम किया है।
बरगवा मे फैले इस नशे के कारोबार मे बच्चों व युवाओं को इस दलदल से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो इसके गंभीर सामाजिक परिणाम सामने आ सकते हैं।

Post a Comment