इंडस्ट्रियल एरिया लमतरा में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने किया औचक निरीक्षण
दो प्रतिष्ठानों से लिये गये खाद्य पदार्थों के नमूने
आदि फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री व मैदा मिल यूनियन एग्रो लमतरा मे दबिश
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस – जिले में आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य एवं दुग्ध विक्रय संस्थानों की सघन जांच करने के कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में गठित उड़नदस्ता दल ने गुरूवार को कटनी जिले के इंडस्ट्रियल एरिया लमतरा स्थित 2 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, आदि फूड प्रोडक्ट्स की फैक्ट्री में गंदगी के बीच अस्वच्छ परिस्थिति में ब्रेड टोस्ट, फ्राईमस का निर्माण एवं विक्रय करते पाया गया। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारयों द्वारा ब्रेड एवं मैदा के सैंपल जांच हेतु लिए गए है। साथ ही लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने से फर्म का लाइसेंस सस्पेंड करने हेतु अनुशंसा की जा रही है। इसी प्रकार जांच टीम के द्वारा मैदा मिल यूनियन एग्रो लमतरा का निरीक्षण किया गया। यहां से मैदा एवं सूजी का नमूना जांच हेतु लिया गया है।
सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिये गये हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment