तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, सवारी हुई घायल जिला अस्पताल मे भर्ती


 कटनी : कुठला थाना अंतर्गत शिकायत कर्ता ने बताया की मै लमतरा फाटक कटनी में रहता हूँ किराये की आटो चलाता हूँ आज दिनांक 03/01/26 को सुबह लमतरा से आटो क्र. MP21ZG -2770 में सवारी लेकर कटनी जा रहा था जैसे ही समय लगभग 08.45 बजे बडे हनुमान मन्दिर के पास पुलिया चाका पहुंचा तो सामने से एक कार का चालक अपनी कार को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से कार चलाकर लाया और मेरी आटो में टक्कर मार दिया टक्कर लगने से आटो में बैठी एक सवारी राजा बाबू निवासी पुरैनी को आंख के ऊपर , पैर में , कमर में चोट आई है फिर कार का चालक वहां थोडी रुका तो मैने कार का नम्बर देखा था जो कार का नम्बर MP04EE-1155 था । फिर मै आटो मालिक गनेश वर्मन को फोन करके बुलाया और उनके साथ राजा बाबू को जिला अस्पताल कटनी में भर्ती किये है जहां उसका इलाज चल रहा है , फिर मै आटो मालिक गनेश वर्मन के साथ रिपोर्ट करने थाना आया हूँ

Post a Comment

Previous Post Next Post